छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

०० रायपुर के पंडरी निवासी छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज में फाइनल ईयर की थी छात्रा

रायपुर| राजनांदगांव स्थित छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव गुरुवार को उसके ही कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि उसे अभी सार्वजनिक नहीं किया जा रहा। पुलिस बोली मामला जांच में है। इसके बाद ही कुछ बता सकेंगे। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

 

यह भी पढ़े :

कोर्ट परिसर में हत्या के गवाहो को दी जा रही धमकी, पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं

 

 

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के पंडरी निवासी वंदिता उपाध्याय (25) राजनांदगांव स्थित छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज में फाइनल ईयर की छात्रा थी। वह वहीं लकड़ी टाल, रायपुर नाका में एक पीजी में रह रही थी। वंदिता के कमरे का दरवाजा रात से ही बंद था। पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया, पर जब वह सुबह काफी देर बाद भी बाहर नहीं निकली तो आसपास के लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा। अंदर वंदिता पंखे से रस्सी के सहारे लटकी हुई थी।

इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को तलाशी के दौरान कमरे से सुसाइड नोट मिला है। हालांकि उसमें क्या लिखा है पुलिस बता नहीं रही है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि वंदना ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सीएसपी गौरव राय ने बताया कि आशंका है कि रात को ही उसने सुसाइड कर लिया था। सुसाइड नोट की जांच कर रहे हैं। उसके अनुसार ही जांच आगे बढ़ेगी।

 

यह भी पढ़े :

पति से झगड़ा करके पत्नी मायके गई तो पति ने लगा ली फांसी

करीब एक माह पहले राजनांदगांव में ही शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री के एक इंटर्न डॉक्टर प्रसून भारद्वाज ने शहर के रानी सागर तालाब में कूदकर जान दे दी थी। वह राजस्थान के रहने वाले थे और पेंड्री में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटरशिप कर रहे थे। 10 दिन बाद ही डॉक्टर की इंटर्नशिप खत्म होने वाली थी। इस मामले भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक पता नहीं लग सका है कि डॉक्टर के खुदकुशी करने के पीछे क्या कारण था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *