छत्तीसगढ कोरोना अपडेट : प्रदेश में 78 मिले कोरोना संक्रमित, 7 हजार 320 सैम्पलो की हुई जांच

Featured Latest कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़ प्रदेश

०० प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.07 प्रतिशत

रायपुर| छत्तीसगढ़ में आज 17 जून की स्थिति में 7 हजार 320 सैम्पलो की जांच की गई जिसमे 78 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.07 प्रतिशत है।

 

यह भी पढ़े :

छत्तीसगढ कोरोना अपडेट : प्रदेश में 23 मिले कोरोना संक्रमित, 3 हजार 45 सैम्पलो की हुई जाच

 

 

प्रदेश के 17 जिलों से 78 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नही आया है,प्रदेश के 14 जिलो में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजो ं की स ंख्या रही तथा 05 जिले म ें आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं प्रदेश मे ं आज 17 जून को 17 जिला बालोद, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, बलरामप ुर एवं बस्तर से 01-01, बेमेतरा, रायगढ़ एवं कोरिया से 02-02, राजना ंदगा ंव एवं बला ैदाबाजार से 03-03, कबीरधाम एवं सरगुजा से 05-05, सूरजप ुर से 06, बिलासप ुर से 11, दुर्ग स े 14, रायपुर से 19 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का र्कोइ  नया मामला नहीं आया ह ै। प्रदेश में आज 05 जिले धमतरी, का ेंडागांव, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश मे ं आज 01 से 10 के मध्य 14 जिले कांकेर, बाला ेद, गरियाबंद एव ं जांजगीर-चा ंपा म ें 01-01, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं बस्तर में 02-02, महासमुंद मे ं 03, दंतेवाड़ा म ें 04, जशपुर एवं मुंगेली म ें 05-05, बलरामपुर में 07, कोरबा एवं बलौदाबाजार में 08-08, बेमेतरा में 09 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *