०० दौरा स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुचे दिल्ली
०० राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय-ईडी में पेशी और सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में कल होगा प्रदर्शन
रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तीन देशों का दौरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने उन्हें इन देशों में यात्रा की अनुमति नहीं दी। मुख्यमंत्री ने रविवार को खुद इसकी जानकारी दी। दौरा स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं। सोमवार को कांग्रेस ने वहां राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय-ईडी में पेशी और सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन आयोजित किया है।
यह भी पढ़े :
बताया गया कि इंडोनेशिया के बाली में 21 से 24 जून तक आयोजित एवीपीएन ग्लोबल कॉन्फ्रेंस-2022 में मुख्यमंत्री को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर आयोजित इस वैश्विक सम्मेलन को वह 22 जून को संबोधित करने वाले थे। अब उनको वहां जाने की अनुमति नहीं मिली है तो वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इंडोनेशिया से पहले मुख्यमंत्री सिंगापुर जाने वाले थे। इसके लिए वे 20 जून को दिल्ली से रवाना होते। सिंगापुर से इंडोनेशिया और फिर वियतनाम में उनकी योजना उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करने की थी।
यह भी पढ़े :
एक सप्ताह की यात्रा के बाद मुख्यमंत्री को वापस लौटना था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इससे पहले 2020 में 11 से 21 फरवरी तक अमेरिका की यात्रा पर गए थे। उस दौरान कई शैक्षणिक-तकनीकी संस्थानों के साथ उनकी बातचीत हुई। विभिन्न कारोबारी संगठनों और उद्योगपतियों को उन्होंने छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भारत सरकार ने सिंगापुर होकर जाने की अनुमति नहीं दी। इसके अलावा ईडी और अग्निपथ योजना से देश भर में जो आग लगी है उसकी वजह से भी उनकी यात्रा स्थगित हुई है।
बड़े प्रदर्शन की तैयारी कल, छत्तीसगढ़ से भी गए लोग :- ईडी ने राहुल गांधी को साेमवार को पूछताछ के लिए फिर बुलाया है। इस बीच कांग्रेस केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में भी आंदोलित है। ऐसे में सोमवार को दिल्ली में बड़े प्रदर्शन की तैयारी है। छत्तीसगढ़ से भी सैकड़ो कांग्रेस नेता रविवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री भी दिल्ली पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति तय करेंगे।