०० गिरोह ने सरपंच, सचिव के घर समेत यात्री बस में लूटपाट की वारदात को दिया था अंजाम
रायपुर| दंतेवाड़ा जिले में फर्जी नक्सली बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पकड़ लिया है। इस गिरोह के 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लकड़ी की नकली AK-47 बंदूक समेत अन्य नकली हथियार, काली वर्दी और वारदात में इस्तेमाल किए गए अन्य सामान को बरामद किया गया है। कुछ दिन पहले इस गिरोह ने सरपंच, सचिव के घर समेत यात्री बस में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़े :
दंतेवाड़ा पुलिस ने रविवार को प्रेस वार्ता लेकर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि, 24 मई को हल्बारास गांव के सचिव सुखमन राम यादव और 8 जून को मोखपाल गांव के सरपंच विनोद सोरी के घर इन्होंने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। रात करीब 1 से 4 बजे के बीच हाथों में हथियार (गिरफ्तारी के बाद पता चला नकली हथियार थे) पकड़कर मुंह में काला कपड़ा बांधकर घर में घुसे थे। धमकाकर पैसों की लूटपाट किए थे। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। वहीं कुछ दिन पहले बचेली में भी लूटपाट की वारदात हुई थी। इस वारदात के पीछे माड़ेन्दा गांव के युवक भूषण मरकाम (18) पर पुलिस को शक था। क्योंकि, जांच में पुलिस को युवक का अन्य गांव के युवकों के साथ घूमना, रात में घर से बाहर होना और हाव-भाव कुछ ठीक नहीं होने की जानकारी मिली थी। इधर, सरपंच और सचिव के घर जब लूट की खबर मिली तो पुलिस ने सबसे पहले भूषण को ही हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ की गई। जिसके बाद युवक ने सारा राज खोल दिया।
यह भी पढ़े :
भूषण ने पुलिस को बताया कि, हल्बारास, गोंगपाल और हितावर गांव के रहने वाले अपने दोस्त लखन नाग (24), अनंत नाग (21), विशाल कुंजाम (18), दीपक ठाकुर (21) और गौरीशंकर नाग (26) के साथ मिलकर लूटपाट का प्लान बनाया था। किसी को भनक न लगे इसलिए नक्सली बनकर वारदात को अंजाम देने की रणनीति बनाई। फिर मार्केट में अलग-अलग दुकानों से काला कपड़ा और बैग खरीदा। जंगल से लकड़ी लाई और उससे AK-47 की तरह दिखने वाली नकली बंदूक बनाई। फिर वारदात को अंजाम दिया था। इस खुलासे के बाद जवानों की टीम बनाई गई। फिर टीम को इन गांवों में भेजकर युवकों को पकड़ा गया। जिनसे अलग-अलग पूछताछ की गई। जिन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। ASP योगेश पटेल ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 1 नग मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल, 3 टी-शर्ट, 1 नग पेंट- शर्ट, 4 नग लकड़ी के नकली हथियार और कुल 2600 रुपए नगद बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।