भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई एवं जिला महिला विंग  की आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

रायपुर| भारतीय बौध्द महासभा जिला ईकाई एव्ं जिला महिलाविंग की बैठक गुढ़ियारी बौध्द विहार मे जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके जी के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमें निम्न विषय पर निर्णय लिया गया है। शहर स्तर पर धम्म गतिविधियों  को बढाना, समाजिक कार्यक्रम हेतु सभी संगठनों के साथसमन्वय बनाकर समाज के हित मे कार्य करना | जिला शाखा के पदाधिकारी एवं महिला विंग के पदाधिकारियों एवं सामान्य सदस्यों की आम सहमति से सभी निर्णय लिये गये।

 

यह भी पढ़े :

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस : माता कौशल्या के धाम से लोग सीखेंगे योग और संयम का पाठ

 

इस बैठक में प्रदेश महासचिव भोजराज गौरखेडे़, सी.डी. खोब्रागड़े, जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके,ज्ञानेश्वर बावनगड़े, एस.के. कोल्हेकर,  रुपलता कानेकर, वैशाली मेश्राम, विजय चौहान, दिलीप टेम्भुर्ने, रतन डोंगरे, विवेक मेश्राम, मोती माला कोल्हेकर, बी के गजभिए, करुणा वासनिक, करुणा गजभिए, प्रियंका गौरखेडे, ऐमू मेश्राम, पुष्पा वैद्य, जयश्री खोबरागड़े, माया पाटिल, प्रतिमा मेश्राम, संघमित्रा गौरखेडे, वंदना मेंढे, उर्मिला बौद्ध, रविता मेश्राम, मकरंद घोडेस्वार, प्रिया डोंगरे, ज्योत्सना कामडे, रीना बोरकर, राजु मेंढे, प्रमोद वैद्य, राजकुमार रामटेके, इत्यादि  उपस्थिति थे|

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *