भाजपा सांसद सुनील सोनी बताएं अग्निपथ से 4 साल में रिटायर होने के बाद उम्रभर युवा क्या करेंगे? : कांग्रेस

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

०० मोदी सरकार ऐसी योजना ही क्यो बनाती है जिसका देशभर में विरोध होता है

रायपुर। भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद सुनील सोनी और भाजपा को आत्ममंथन करना चाहिए कि आखिर मोदी सरकार के द्वारा बनाई गई योजनाओं का देशभर में विरोध क्यों होता है? जब देश के युवा जिनके लिये अग्निपथ योजना शुरू की गयी है वहीं इस योजना का विरोध कर रहे है। ऐसे में मोदी सरकार को अपनी  हठधर्मिता और अहंकार को त्याग कर युवा हित में तत्काल इस योजना को वापस लेना चाहिये। देश ने देखा है नोटबन्दी, अनियमित जीएसटी, तीन काला कृषि कानून बढ़ती महंगाई, कोयला संकट, ट्रेन संकट, पेट्रोल डीजल संकट, रोजगार संकट जो मोदी निर्मित आपदा है जिसके खिलाफ हर वर्ग खड़ा हुआ है ये मोदी सरकार की 8 साल की नाकामी है वादाखिलाफी है। जिसका जवाब देने के बजाये सुनील सोनी और भाजपा एवं उनके अनुवांशिक संगठन कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का गुमराह करनें का झूठा आरोप लगा रहे है। जबकि सच्चाई यह है कि सुनील सोनी जैसे भाजपा के नेता खुद अग्निपथ योजना को लेकर ऊलजुलूल बयानबाजी कर युवाओ के आक्रोश को भड़का रहे है। बेरोजगार युवाओं के जख्मो में नमक छिड़क रहे है। भाजपा के नेता अग्निवीरो को रिटायरमेंट के बाद भाजपा दफ्तरों में चौकीदार की नोकरी देने की बात करते है। मोदी सरकार के मंत्री अग्निपथ योजना से जुड़ने वाले युवाओ को बाल काटने, कपड़ा धोने, ड्राइविंग की ट्रेनिग देने की बात करते है। सुनील सोनी राज्य सरकार पर युवाओ को शराब कोचिया बनाने का झूठा आरोप लगाकर युवाओ को अपमानित कर रहे है? युवा मोदी सरकार से दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष मिलने का इंतजार कर रहे है ऐसे में सेना भर्ती में मात्र 4 साल नोकरी के लिये अग्निपथ योजना शुरू कर उन लाखों युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़का गया है जो युवा सेना में पूर्णकालिक सेवा का करना चाहते है। ऐसे युवाओं को सांसद सुनिल सोनी बताये की रिटार्यमेंट के बाद उनके पास रोजगार के क्या साधन होंगे? मोदी सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है उनका ही आक्रोश सड़कों पर दिख रहा है।

 

 

यह भी पढ़े :

ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में सैकड़ो साथियों के साथ दिल्ली में किया प्रदर्शन

 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की जनता की हित में केन्द्र सरकार को पत्र लिखते है तो भाजपा नेताओं और सांसदों के पेट में दर्द क्यो होता है? मोदी सरकार निरंतर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है। छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी के समय डीजल पेट्रोल के आपूर्ति में बाधा उत्पन्न की गई है।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को पत्र लिखकर डीजल पेट्रोल की आपूर्ति पूर्व की तरह करने की मांग की है। ऐसे में भाजपा सांसदों का मुख्यमंत्री के पत्र लिखने को लेकर की जा रही राजनीति छत्तीसगढ़ विरोधी है। छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को 9 सांसद दिए लेकिन उन सांसदों ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन नही किया। छत्तीसगढ़ के साथ हो रहे भेदभाव पर हमेशा मौन रहे और राजनीति करते रहें। भाजपा सांसद सुनील सोनी को बताना चाहिए कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के हित में अब तक क्या काम किया है?

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *