निरोगी तन-मन के लिए जरूरी है योग : डॉ. गिरीश चंदेल

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में योग प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर आयोजित

रायपुर| अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आज यहां एक दिवसीय योग प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। कृषि महाविद्यालय रायपुर स्थित किसान मण्डप में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने इस अवसर पर कहा कि योग मनुष्य की आन्तरिक शक्तियों को विकसित एवं सुदृढ़ कर तन-मन को निरोगी बनाने में सहायक है। उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है। डॉ. चंदेल ने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल कर स्वस्थ्य जीवन शैली को अपनायें। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में कुशल योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न यौगिक क्रियाओं – योगासन, प्राणायाम, ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा योगमुद्रा का प्रदर्शन भी किया गया।

 

यह भी पढ़े :

योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाता है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 21 जून 2015 से प्रति वर्ष इस दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिससे योग को वैश्विक पहचान मिली है। आज दुनिया के 79 देशों में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। योग प्राण विद्या फाऊंडेशन रायपुर की प्रशिक्षक डॉ. मीना पिंजानी ने प्रतिभागियों को योग प्राण विद्या का अभ्यास करवाया। योग प्रशिक्षण शिविर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. जी.के. श्रीवास्तव, संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक त्रिपाठी, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. पी.के. चन्द्राकर, अधिष्ठता खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. एम.पी. त्रिपाठी भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय रायपुर और राष्ट्रीय सेवायोजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 21 दिवसीय विशेष योग शिविर के शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। योग प्रशिक्षण शिविर में कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक, प्राध्यापकगण, कमर्चारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *