बूस्टर डोज टीकाकरण बढ़ाने के दिए निर्देश
रायपुर| मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि कोरोना से बचाव की गाईडलाइन के अनुसार मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने और हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखने की जरूरत है।
यह भी पढ़े :