रायपुर| नारायणपुर एसपी आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार 2 जवानों, आरक्षक (आर्म्स) टेकेश्वर कुमार और आरक्षक (आर्म्स) शिवराम कंवर को फित्ति लगाकर प्रधान आरक्षक आर्म्स के पद पदोन्नति देते हुए उन्हें सेवा के दौरान अनुशासन और कर्तव्य परायणता में अव्वल दर्जे का रहने और निरंतर उन्नति करते रहने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :