सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से करते थे डीजल चोरी, चोरी का डीजल खरीदने वाले भी गिरफ्तार
रायपुर| बिलासपुर में प्रशिक्षु आईपीएस व उनकी टीम ने डीजल चोरी करने वाले बड़े गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो हजार लीटर डीजल बरामद किया गया है। दरअसल, गुरुवार की रात गश्त के दौरान उन्होंने सड़क किनारे संदिग्ध हालत में खड़ी बोलेरो को देखकर अपनी गाड़ी रूकवाई, तब उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर बोलेरो सवार युवक भाग निकले। पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी रही। तभी पुलिस ने बोलेरो सवार बदमाशों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले इस गिरोह को गिरफ्तार किया। पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़े :
प्रशिक्षु आईपीएस व सीपत थाना प्रभारी विकास कुमार गुरुवार की रात गश्त पर थे। इस दौरान वे एनटीपीसी व आसपास के इलाकों में गश्त करते हुए हींडाडीह तरफ पहुंच गए। तभी तड़के चार बजे उन्होंने हींडाडीह मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी बोलेरो को देखा और अपनी गाड़ी रुकवाई। पुलिस की गाड़ी को देखकर बोलेरो चालक टक्कर मारते हुए तेजी से सीपत की ओर भाग निकले। पुलिस की टीम के साथ आईपीएस विकास कुमार ने उनका पीछा किया। लेकिन, बोलेरो सवार नहीं मिले।इस घटना के बाद सीपत पुलिस की टीम के साथ आईपीएस विकास कुमार आसपास के इलाकों में बोलेरो की तलाश करते रहे। इसके साथ ही सरकंडा थाने को भी नाकेबंदी करने के लिए पाइंट दिया गया। करीब दो घंटे के बाद पता चला कि संदिग्ध बोलेरो दर्राभाठा में है। खबर मिलते ही अपनी टीम के साथ विकास कुमार वहां पहुंच गए।
यह भी पढ़े :
इस दौरान पुलिस ने ड्राइवर दिनेश सोनवानी को पकड़कर बोलेरो की तलाशी ली। तब बोलेरो के पीछे ड्रम में 35 लीटर डीजल मिला। उससे पूछताछ में पता चला कि दो बोलेरो में डीजल चोरों का गिरोह सक्रिय है। गिरोह में जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा के बगडबरी निवासी धनसिंह गोंड़(24 साल), उमेंद राम रविदास (29 साल), जनकराम रविदास (47 साल) शामिल हैं। उन्होंने वाहन चलाने के लिए दिनेश सोनवानी और रमेश कुमार को अपने साथ रखा है। पूछताछ में यह भी पता चला चोरी के डीजल को कुकदा में रहने वाले राजू पाटनवार के मकान में रखते हैं। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने राजू के घर दबिश देकर दो हजार लीटर डीजल बरामद किया। वहीं मामले में दो खरीदार राधेश्याम पटेल और सुंदरलाल पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है।