०० शाला प्रवेश के साथ ही ग्राम कान्दुल के दो सौ से ज्यादा बच्चे हुए लाभान्वित
रायपुर| विकास खंड धरसींवा के अंतर्गत के ग्राम कान्दुल के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को आयोजित शाला प्रवेश उत्सव के दिन ही चरामेति फाउंडेशन ने दो सौ से ज्यादा बच्चों को वर्ष भर हेतु उपयुक्त कॉपियां प्रदान की। जीविका, अर्शिया, जय, हर्ष आदि बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरे साल अच्छी पढाई का संकल्प भी लिया।
यह भी पढ़े :
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ मृणालिका ओझा, श्री जी. पी. अखिलेश, श्री प्रवीण सोनी, श्री धितेन्द्र पाठक, श्रीमती जयना पाठक, श्री अश्वन लहरे, सरपंच, श्री शिवराज धनकर, उप सरपंच, पूर्व सरपंच श्रीमती लिलेश्वरी एवं श्री जितेन्द्र धुरंधर, श्री संतोष कुमार वर्मा, प्रधान पाठक, श्री अरविंद कुमार सहित श्री जे. एन. अग्रवाल, श्री मिन्हाजुद्दीन असद, श्री भास्कर शर्मा, श्री कृष्ण अवतार शर्मा, श्री घनश्याम सराठे, श्री चतर सिंह सलूजा, श्री रफीउद्दीन शेख, रोशन बहादुर आदि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
राजेन्द्र ओझा ने बताया कि पढाई में सुविधा को ध्यान में रखते हुए चरामेति फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में ही बच्चों को कॉपी सहित अन्य वांछित लेखन सामग्री वितरित कर दी जाती है। कार्यक्रम का संचालन श्री सैयद मोइनुद्दीन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती राधा अवधिया द्वारा किया गया।