दिव्यांग सिलमिना ने मुख्यमंत्री को दिखाया पैरों से एलईडी बल्ब बनाने का हुनर, मुख्यमंत्री ने की खूब सराहना

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

०० जशपुर में दिव्यांग रोशन कर रहे आत्मनिर्भरता का उजाला डिसएबल्ड नहीं अब डीजी-एबल्ड बन रहे दिव्यांग

जशदीप एलईडी बल्ब बनाकर जगमगा रहे जिंदगी

मुख्यमंत्री ने किया दिव्यांगजनों के हौसले और हुनर को सलाम, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना बदल रही लोगों का जीवन

रायपुर| जशपुर के दिव्यांगजन हौसले और हुनर की बेजोड़ मिसाल पेश कर रहे हैं। दिव्यांगजन न सिर्फ जशदीप एलईडी बल्ब निर्माण कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं बल्कि आत्मनिर्भरता के इस उजाले को रोशन कर सभी के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।
आज सलियाटोली भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम में दिव्यांग सिलमिना तिग्गा ने पैर से एलईडी बल्ब निर्माण के हुनर का मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री खुद दिव्यांगजनों के बीच पहुंचे और उनके द्वारा पेश की गई आत्मनिर्भरता की मिसाल की खूब सराहना की। दरअसल मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जशपुर नगर में दिव्यांगजन एलईडी बल्ब, सोलर लैंप, इमरजेंसी लाइट, स्ट्रीट लाइट निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़े :

आंगनबाड़ी केंद्र जहां एक भी बच्चा कुपोषित नहीं, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से संवर रहा बच्चों का भविष्य

 

वे डीजी-एबल्ड नाम से इन बल्ब का निर्माण कर इसे लोकल मार्केट के साथ साथ रायपुर और रांची में भी बेच रहे हैं। इससे स्वयं को इन्होंने आत्मनिर्भर बनाया है। आगे इनकी योजना इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्माण की है।  समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन को एलईडी बल्ब टेक्नीशियन का कोर्स करवाया गया है। इस वर्ष कुल 60 दिव्यांग प्रशिक्षण ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन से बात की और मंच से उनके इस कार्य की सराहना की। वे उनके बीच पहुंचे और सिलमिना द्वारा पैरों से एलईडी निर्माण कार्य का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने उनका हौसला भी बढ़ाया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *