पति के जेल में होने पर मुख्यमंत्री ने वकील लगाकर विधिक सहायता देने कलेक्टर को दिए निर्देश
रायपुर| ‘‘मुझे राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का एकमात्र सहारा मिला साहब… इस योजना ने मुझ बेसहारा महिला को बड़ा सहारा दिया जिसके लिए मैं आपकी हमेशा आभारी रहूंगी..। मेरे पति जेल में हैं और मैं उनके लिए कुछ नहीं कर पा रही हूं…!’’
यह भी पढ़े :
जशपुर जिले के ग्राम सलियाटोली में आज शाम को आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम बेमताटोली की महिला श्रीमती सुनीता केरकेट्टा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के समक्ष अपना दुख साझा करते हुए कहा। इस पर मुख्यमंत्री ने महिला को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वह चिंता न करें। आपके पति के लिए विधिक सहायता देने शासकीय अधिवक्ता (वकील) की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए उन्होंने तत्काल कलेक्टर को निर्देशित किया। महिला श्रीमती केरकेट्टा ने पुनः मुख्यमंत्री की इस सहृदयता के लिए आभार प्रकट किया।