प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कुनकुरी हनुमान टेकरी स्थित भगवान हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की एवं मंदिर परिसर में पीपल का पौधा भी लगाया। कुनकुरी में इस हनुमान मंदिर की स्थापना 2006 में स्थापना की गई थी। मुख्यमंत्री यहां मंदिर ट्रस्ट के लोगों से भी मिले।
यह भी पढ़े :
कुनकुरी में हनुमान टेकरी मंदिर पत्थलगांव सड़क मार्ग पर लगभग 200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है, मंदिर के व्यवस्थापक रमेश बजाज ने बताया, हनुमान जी का शिला रूप में स्वयंभू मूर्ति है। मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की खुशहाली, अमन चैन के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं प्रार्थना की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री यू.डी. मिंज और पत्थलगांव विधायक श्री रामपुकार सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ थे।