रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर में 120 करोड़ 50 लाख 55 हजार रुपए के कुल 152 कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत 60 करोड़ 61 लाख 22 हजार रूपए के 89 कार्याें का लोकार्पण एवं 59 करोड़ 89 लाख 33 हजार रूपए के 63 कार्याें का भूमिपूजन शामिल है। उन्होंने इस अवसर पर सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करते हुए प्रतिमा पर माल्यर्पण किया।
यह भी पढ़े :
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जशपुर विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिंदी मीडियम स्कूल तथा राजीव युवा मितान क्लब के कॉफीटेबल बुक एवं ब्रोसर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर विधायक श्री विनय कुमार भगत और श्री यू.डी. मिंज उपस्थित थे।