कांग्रेस ने अग्निपथ का प्रदेशव्यापी विरोध किया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोण्डागांव में शामिल हुये

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

रायपुर। केन्द्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में प्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक क्षेत्रीय विधायक सहित वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल हुये।

 

यह भी पढ़े :

अग्निपथ की तुलना गोधन न्याय से करना भाजपा का मानसिक दिवालियापन : कांग्रेस

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की अग्निपथ योजना पर कहा की मैन लोगो से पूछा अग्नि वीर के बारे में क्या कहना चाहते है तो लोगो ने कहा कि यह ठीक नही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर और अग्निपथ योजना की जरूरत क्या है. अग्निवीर को 6 महीने तक तो मार्च पास्ट की जरूरत होती है… सीएम बघेल ने कहा कि अग्निवीर को पता है कि वह 3 साल बाद रिटायर होने है सीएमने कहा कहा कि शादी की कार्ड में भी लड़के का नाम के आगे लिखा होगा भूतपूर्व सैनिककेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी नौजवान से नही पूछा कि अग्निवीर , अग्निपथ योजना ला रहे है… सीधा आदेश कर दिया .मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओ के बयानों पर भी निशाना साधा सीएम ने कैलाश विजयवर्गीय और खट्टर के बयान पर कहा कि बीजेपी नेता कह रहे है कि सैनिकों को रिटायरमेंट के बाद को भाजपा कार्यालय में नौकरी देंगे भाजपा नेताओं की नजरों में सैनिकों को क्या स्थिति है मुख्यमंत्री ने कहा कि देश मे 26 लाख पद खाली है… उसमे भर्ती नही की जा रही बल्कि कॉरपोरेट क्षेत्र से लोगो को लाकर आईएएस की जगह नौकरी करवा रही है केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सीएम बघेल ने कहा यह सरकार किसानों को खाद नही दे पा रही है, युवाओं को रोजगार नही दे पा रही है. केंद्र सरकार नौकरियां खत्म कर रही है देश की संपत्ति को बेचने का काम केंद्र सरकार कर रही है… सीएम ने छत्तीसगढ़ की वैकेंसी की तुलना देश की अग्निपथ योजना से की है मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां कोई भर्ती खुलती है तो 10 हजार वैकेंसी पर लाखों आवेदन आ जाते है लेकिन अग्निवीर के लिए देश मे अभी सिर्फ 55 हजार आवेदन आये है। जबकि वह देश के लिए है… अग्निपथ के कारण सेना कमजोर होगी, इससे हमारे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है, सीएम ने कहा कि पुलिस को लॉ एंड आर्डर सिखाया जाता है… लेकिन सेना में सिर्फ दो बात सिखाई जाती है.। एक दोस्त और दूसरा दुश्मन सेना में सिर्फ गोली मारने सिखाया जाता है।  सेना के जवान को पुलिस में कैसे भर्ती किया जा सकता है क्योंकि उसे सिर्फ गोली चलाने सिखाया गया है। मुख्यमंत्री ने अग्निपथ योजना के विरोध करते हुए ईडी का भी जमकर विरोध किया है ईडी अब इलेक्शन डिपार्टमेंट हो गया है. राहुल गांधी से पूछतांछ की गई ईडी तब तक पूछतांछ नही कर सकती जब तक एफआईआर दर्ज ना हो लेकिन राहुल गांधी से पूछतांछ की गई जबकि एफआईआर देश मे कही दर्ज नही हुई थी. मनी लॉन्ड्रिंग में पूछतांछ की जा रही थी नेशनल हेराल्ड को अंग्रेजों ने यह पेपर बन्द कर दिया था

 

यह भी पढ़े :

मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के भविष्य के खिलाफ : कांग्रेस

 

सीएम बघेल ने कोरोना काल मे मीडिया के क्राइसेस का उदाहरण देकर कहा कि उसी तरह नेशनल हेराल्ड को बचाने के लिए उसे कर्जे से बाहर निकालने के लिए 2002 से 2011 तक चैक के माध्यम से 90 करोड़ रुपये दिए … इसकी चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई… मुख्यमंत्री ने कहा कि 2002 का मामला है जबकि इतने दिन से नही पूछा अब पूछ रहे है. जब ट्रांजेक्शन ऑनलाइन , पेपर और चैक के माध्यम से पैसा दिया गया… सीएम ने कहा कि जब मनी ही नही है तो मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हो सकती है सीएम ने कहा 5 दिनों तक केवल 5 सवाल पूछने में लगा दिए गए सीएम बघेल ने बताया कि मैंने जब राहुल गांधी से पूछा कि आपसे क्या सवाक किये गए तो राहुल जी का जवाब था कि मैं ईडी से ज्यादा सवाल करता था. राहुल जी विपस्सना करते है इसलिए इतने लंबे समय तक ईडी के सामने बैठ पाता था सीएम बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर आरोप लगाया है कि यह देश को जोड़ने को काम नही कर सकती कभी हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने का काम करती है. कभी क्रिश्चियन को लड़ाने का काम किया जा रहा है सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो अभियान चलाने जा रही है इसलिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को परेशान किया जा रहा है. राहुल जी ने कोरोना के पहले भी आगाह किया था. लेकिन प्रधानमंत्री नमस्ते ट्रम्प में व्यस्त थे  सीएम बघेल ने कृषि कानून का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह कृषि कानून वापस हुए उसी तरह केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा  छत्तीसगद्ध सरकार योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के हर वर्ग को सिर्फ देने का काम रही है जबकि केंद्र सरकार ,पेट्रोल डीजल, गैस रोजगार सिर्फ लेने का काम करती है. मुख्यमंत्री ने कहा की आज देश मे राहुल जी की आवाज दबाने का काम हो रहा है. क्योकि भाजपा असहमति को कभी स्वीकार नही कर पाती देश के जवानों , सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा।

 

यह भी पढ़े :

मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां सहकारी संघवाद और राज्यों के आर्थिक हितों के खिलाफ है : कांग्रेस

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुये कहा कि केंद्र मे बैठी मोदी सरकार ने देश के युवाओं से 2014 में कहा था  2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, 8 सालों में 16 करोड लोगों को रोजगार देना था मगर अभी सरकार  युवाओं के साथ  छल  करते हुए  अग्निपथ योजना के तहत सेना मे महज 4 वर्ष के लिए  नौकरी  देने की बात कह रही है जबकि 4 साल बाद ये युवा फिर बेरोजगार होंगे  तो वे क्या करेंगे? हमारा विरोध  सरकार की नीतिओं के खिलाफ  है हम युवाओं के साथ खडे है आज पूरे प्रदेश भर  के सभी  विधानसभा पर कांग्रेस विरोध  प्रदर्शन कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के भविष्य को अग्निपथ के नाम पर झुलसाया जा रहा है । मोदी ने 2014 के चुनाव में देश के युवाओं से वादा किया था हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। युवाओं को रोजगार तो नहीं दिया लेकिन देश की सेना में मिलने वाले रोजगार से भी युवाओं को अलग रखने का षड़यंत्र रच दिया। पिछले तीन साल में सेना की जिन भर्तियों के फिजिकल, मेडिकल, रिटन टेस्ट तक हो चुके थे, उन्हें भी अग्निपथ योजना के कारण रद्द कर दिया गया है। देशभर के हजारों युवा भर्तियों के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। पहले कोरोना, फिर प्रशासनिक कारण बता कर परिणाम रोकने और अब अचानक भर्तियां रद्द कर देने से ये युवा फिर शून्य पर आकर खड़े हो गए हैं। पिछले दो साल में सेना की प्रस्तावित 144 भर्ती रैलियों में से 51 रैली हुई। इनमें 4 का ही कॉमन एंट्रेस एग्जाम हुआ लेकिन सबको रद्द कर अग्निपथ योजना लाकर मोदी सरकार ने युवाओं के सपनों को तोड़ दिया। कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार युवा विरोधी निर्णय का देश में विरोध कर रही है। यह योजना देश के युवाओं के भविष्य को खराब करने वाला और देश की सेना को कमजोर करने वाला है। केन्द्र सभी महत्वपूर्ण संस्थानों को नष्ट करने का काम कर रही है न्यायलय, संसद, संवैधानिक संस्थाओं केन्द्रीय एवं एजेंसियों सभी पर मोदी सरकार ने आक्रमण किया है। मोदी सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट किया था। अब तो मोदी की वक्र दृष्टि देश की सेना पर पड़ गयी है।

 

यह भी पढ़े :

अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ धोखा : शोभा ओझा

 

सक्ती विधानसभा में अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, , दुर्ग ग्रामीण में मंत्री ताम्रध्वज साहू, साजा में मंत्री रविन्द्र चौबे, आरंग मंत्री शिवकुमार डहरिया, प्रतापपुर मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, कवर्धा मंत्री मो. अकबर, कोरबा मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोंटा मंत्री कवासी लखमा, सीतापुर मंत्री अमरजीत भगत, डौंडीलोहारा मंत्री अनिला भेड़िया, अहिवारा मंत्री रूद्र कुमार, खरसिया मंत्री उमेश पटेल, भानुप्रतापपुर विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कामरो, मन्द्रेगढ़ विधायक डॉ. विनय जयसवाल, बैंकुठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक परसनाथ राजवाड़े, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह, सामरी विधायक चिंतामणी महराज, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रितम राम, जशपुर विनय भगत, कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज, पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, लैलुंगा विधायक चक्रधर प्रसाद सैदर, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, सांरगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह, रामपुर सांसद ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेटा, मरवाही विधायक के.के ध्रुव, कोटा जिला अध्यक्ष बिलासपुर विजय केशरवानी, लोरमी जिला अध्यक्ष मुंगेली सागर सिंह बैस, मुंगेली पीसीसी महासचिव सीमा वर्मा, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, बिल्हा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अरूण सिंघानिया, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, बेलतरा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, मस्तुरी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, अकलतरा जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, जांजगीर-चांपा पूर्व जिला अध्यक्ष, चंद्रपुर विधायक रामपुकार यादव, जैजेपुर महासचिव पीसीसी अर्जुन तिवारी, पामगढ़ पूर्व सांसद प्रत्याशी रवि भारद्वाज, सराइपाली विधायक किस्मतलाल नंद, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय, कसडोल विधायक शकुंतला साहू, बलौदाबाजार उपाध्यक्ष पीसीसी प्रेमचंद जायसी, भाटापारा महासचिव पीसीसी  सुमित्रा धृतलहरे, धरसींवा विधायक अनिता शर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारयण शर्मा, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर दक्षिण पूर्व विधायक प्रत्याशी महासचिव पीसीसी कन्हैया अग्रवाल, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल, बिंद्रानवागढ़ आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, कुरूद पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष पीसीसी अंबिका मरकाम, धमतरी प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक कुंवद सिंह निषाद, दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, वैशाली नगर महासचिव पीसीसी अरूण सिसोदिया, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, नवागढ़ विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, डोगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर सिंह बघेल, राजनांदगांव महासचिव पीसीसी थानेश्वर पाटिला, डोगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, मोहला-मानपुर विधायक इरंदशाह मंडावी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, केशकाल विधायक संतराम नेताम, नरायणपुर विधायक चंदन कश्यप, बस्तर विधायक लाखेश्वर बघेल, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेजाम, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, बीजापुर विधायक विक्रमशाह मंडावी सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुये।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *