जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री ने किया सरना एथनिक रिसोर्ट में टेलिस्कोप का लोकार्पण

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

देशदेखा पर्यटन समिति को टेलिस्कोप सहित 10 कैम्पिंग टेंट व उपकरण भी दिए

पर्यटन स्थलों की जानकारी के लिए तैयार की गई जोहार जशपुरवेबसाइट की लांच
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरना एथनिक रिसोर्ट में टेलिस्कोप का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। यहां चारों ओर प्रकृति का मनोरम सौंदर्य देखने को मिलता है। प्रदेश में पर्यटन स्थलों के विकास के लिए सतत कार्य किया जा रहे हैं। पर्यटन स्थलों के विकास से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा एवं उनकी आय में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने उक्त टेलीस्कोप को देशदेखा पर्यटन महिला स्व-सहायता समूह को प्रदान किया। साथ ही देशदेखा पर्यटन समिति को 10 कैम्पिंग टेंट व उपकरण भी प्रदान किया।

 

यह भी पढ़े :

मुख्यमंत्री ने श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा मंदिर में की पूजा-अर्चना

 

पर्यटन स्थल देश देखा में कैम्पिंग की व्यवस्था हो जाने से पर्यटकों द्वारा वहां रात्रि विश्राम का आनंद लिया जा सकेगा। साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष स्टार्टअप जशपुर ट्रिप्पी हिल्स एवं देशदेखा पर्यटन समिति के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। रिसोर्ट स्थल में जशपुर पर्यटन सर्किट प्रारम्भ किया गया। जिससे प्रत्येक पर्यटन स्थल की जानकारी मिलेगी।इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी ऑनलाईन सोशल मीडिया प्लेटफार्म में उपलब्ध कराने के लिए तैयार की गई  जोहार जशपुर वेबसाइट लांच किया। वेबसाइट के माध्यम से जशपुर के सभी पर्यटन स्थलों के लोकेशन, पहुँच मार्ग एवं अन्य आवश्यक सारी जानकारी ऑनलाईन लोगों को मिल सकेगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *