गतिशक्ति परियोजना : वर्ष 2022-23 के लिए 97 करोड़ की कार्ययोजना का अनुमोदन

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

प्रधानमंत्री गतिशक्ति परियोजना की राज्य स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

रायपुर| प्रदेश में औद्योगिक विकास हेतु अधोसंरचनाओं के विकास, उद्योगों का सुदृढ़ीकरण, रोजगार के साधनों में बढ़ोत्तरी और अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत विभिन्न अधोसंरचनाओं के निर्माण के लिए वर्ष 2022-23 में 97 करोड़ 94 लाख रूपए की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया है। राज्य में प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की गई, जिसमें यह कार्ययोजना स्वीकृत की गई है। इस कार्ययोजना को भारत सरकार को भेजा जाएगा।

 

यह भी पढ़े :

गोदिकृत गांवों में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए  प्रभावी कार्य करने के निर्देश

 

प्रधानमंत्री गतिशक्ति परियोजना के तहत शासन के विभिन्न विभागों की मूलभूत संसाधनों की राज्य स्तरीय जानकारी प्रधानमंत्री गतिशक्ति परियोजना के पोर्टल में दर्ज की जाएगी। शुरूवात मंे धमतरी, कवर्धा और गरियाबंद जिले के एक-एक तहसील में उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी अपलोड किया जाएगा। परियोजना के तहत राजस्व, वन, जल संसाधन, ऊर्जा, नगरीय विकास, लोक निर्माण, उद्योग, कृषि, खनिज, पर्यटन विभाग की जानकारी पोर्टल में दर्ज की जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग श्री मनोज पिंगुआ, सचिव उद्योग श्रीमती आर. संगीता, सचिव राजस्व श्री एन.एन. एक्का उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े :

छत्तीसगढ़ी भाषा संघर्ष समिति ने राज्यपाल और सीएम से मिलने मांगी अनुमति

 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में सचिव खनिज विभाग श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव कृषि विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री आर. प्रसन्ना, सचिव जल संसाधन विभाग श्री अन्बलगन पी., सचिव खाद्य विभाग श्री टोपेश्वर वर्मा सहित भारत सरकार के प्रतिनिधि और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *