प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम राजधानी के कार्यक्रमों में हुये शामिल
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के अध्यक्षीय कार्यकाल के तीन वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस जनो ने प्रदेश भर में अनेक आयोजन किया। प्रदेश के सभी जिलों और ब्लॉकों में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य, श्रमदान कर, मिष्ठान वितरण, भोजन वितरण, फल वितरण जैसे आयोजन कर तीन वर्ष के कार्यकाल पूरा होने का जश्न मनाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम दिनभर राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुये तथा दिनभर कांग्रेस जनों से मेल मुलाकात कर बधाइयां, शुभकामनाएं स्वीकार किया।
यह भी पढ़े :
सुबह रायपुर के बैरन बाजार में हनुमान मंदिर में पूजा पाठ के बाद मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये। इंदिरा कुष्ठ बस्ती मोवा के निवासियों के दोपहर भोज में शामिल हुये तथा धरसींवा विधानसभा के ग्राम सकरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर वृक्षारोपण किया। बोरियाकला के निवासियों द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुये। शाम को पंडरी कुष्ठ बस्ती में आयोजित भोजन एवं फल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय रायपुर में आदिवासी कांग्रेस के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन और अध्यक्ष के निवास बस्तर बाड़ा में दिनभर बधाईयां देने वालों का तांता लगे रहा।