चरामेति शिक्षा सेवा महोत्सव : 10 दिन में करीब 350 बच्चों 1300 से ज्यादा कॉपियों का वितरण

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

०० सौ. कां. कुसुम ताई दाबके प्राथमिक विद्यालय व कान्दुल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के तीन सौ से ज्यादा बच्चों को कॉपी का किया गया वितरण

रायपुर| चरामेति फाउंडेशन ने शिक्षा सेवा महोत्सव के अंतर्गत आज 30 जून को बूढ़ापारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों को वर्ष भर हेतु कॉपियों के साथ ही अन्य लेखन सामग्री वितरित की।

 

यह भी पढ़े :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों वनाधिकार पत्र पाकर खिले चेहरे…

 

चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि वर्तमान शिक्षा सत्र में इसके पूर्व  सौ. कां. कुसुम ताई दाबके प्राथमिक विद्यालय एवं ग्राम कान्दुल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के तीन सौ से ज्यादा बच्चों को वार्षिक आवश्यकतानुसार कॉपियां बांटी गई थी।

 

यह भी पढ़े :

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 जिलों के कलेक्टर सहित 37 आईएएस का तबादला

 

आज का कार्यक्रम में डॉ मृणालिका ओझा, श्री प्रदीप शितूत,  श्री भरत भाई राजदेव,  सरदार चतर सिंह सलूजा, श्री ललित भाई रायचुरा, श्री रमेश उपाध्याय, श्री प्रेम नारायण सोलंकी, श्री रमेश व्यास, श्री शिरोमणी चंद्राकर, अनुपमा श्रीवास्तव, श्रीमती अंजली शितूत, श्रीमती रिनीता नाग, श्रीमती शिखा पाण्डेय, श्री राजू प्रधान, रोशन बहादुर सिंह आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *