०० जवानों ने हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक भी किया बरामद
सुकमा| जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, डीआरजी जवानों ने एक पुरुष नक्सली को ढेर किया है जिसकी शिनाख्त एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम्) कमलेश के रूप में की गई है। मारे गए नक्सली पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था उसका शव भी बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ में कई नक्सली भी घायल हुए हैं। जवानों ने हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है। मामला गादीरास थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़े :
जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन मानसून के तहत डीआरजी के जवानों को सर्चिंग पर निकाला गया था। जवान जब मनकापाल के जंगल में पहुंचे तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों को देख फायर खोल दिया। जिसके बाद जवानों ने भी फौरन मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली बैकफुट हो गए और जंगल का सहारा लेकर भागने लगे। बताया जा रहा है कि, पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब आधे घंटे से ज्यादा मुठभेड़ चली। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक पुरुष नक्सली को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ स्थल पर कई जगह खून के धब्बे के भी निशान मिले हैं। ऐसे में पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं। फिलहाल मुठभेड़ रुक गई है और जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से ज्यादा जानकारी निकलकर सामने नहीं आ सकी है।
यह भी पढ़े :
कल भी 5 लाख का इनामी नक्सली हुआ था ढेर
दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच गुरुवार को भी मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में 5 लाख रुपए के एक हार्डकोर इनामी नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया था। गुरुवार की दोपहर जवान जब मारजुम के जंगल में पहुंचे तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायर खोल दिया था। जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को सफलता मिली थी।