एक दिन के बेबी चाइल्ड से लेकर सत्तर-अस्सी वर्ष तक के बुजुर्ग को बांटे गए नये नाइट गाउन, टी शर्ट, फल एवं मिठाई भी

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर| चरामेति फाउंडेशन द्वारा रविवार की सुबह जहां हेल्थ वेलनेस सेन्टर,  खो खो पारा में नवजात बच्चों को बेबी कीट वितरित की गई वहीं शाम को श्याम नगर स्थित ‘आश्रय’ लायन्स वृद्धाश्रम में रह रहे सत्तर- अस्सी वर्ष तक की बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरूषों को नये नाइट गाउन एवं टी शर्ट बांटे गए। इस अवसर पर बेबी चाइल्ड की माता चंचल एवं प्रिती ने जहां हर्ष व्यक्त किया वहीं जया बाई, गजरा साहू, रमणीक भाई टांक,  रामकृष्ण शर्मा जैसे बुजुर्गों ने आशीर्वाद प्रदान किया।

 

यह भी पढ़े :

जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया भूमिपूजन, कहा “जिला पंचायत क्षेत्र का विकास व समस्याओं का हल ही मेरी प्राथमिकता”

 

चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि आज का यह वस्त्र वितरण कार्यक्रम डॉ. मृणालिका ओझा, डॉ कुलदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. गार्गी यदु, डॉ परमेश्वरी लाल,  रोटेरियन श्री प्रदीप शितूत, डॉ. अरविंद नेरल, इन्जी. डी. के. पात्रिकर,  श्रीमती पूनम अडवाणी,  अनुकृति, रोशनी, किअंश, ह्रषीक, सुभाषिनी जतिन्दर भनोट, श्री वरूणेश्वर पाण्डेय, श्रीमती कामिनी पाण्डेय, श्रीमती आशा पाण्डेय, श्रीमती नेहा पाण्डेय आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *