रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा में ग्राम-पोंड़ी में देवगुड़ी के दर्शन कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने देवगुड़ी में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान स्थानीय नाचा दल ने मांदर और नगाड़े की थाप पर सेवा गीत प्रस्तुत किया। उन्होंने देवगुड़ियों के विकास के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव भी मौजूद थी।
यह भी पढ़े :