रायपुर| नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 5 जुलाई को रायपुर जिले के आरंग नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत 28 करोड़ रूपए से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। डॉ. डहरिया 6 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 21 करोड़ 64 लाख 12 हजार रूपए की लागत के करीब 80 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे|
यह भी पढ़े :
लोकार्पण एवं भूमिपूजन का यह कार्यक्रम 5 जुलाई को शासकीय बुनियादी शाला आरंग एवं वार्ड-16 बैहार में शाम 4 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर चन्द्राकर करेंगे जबकि विशिष्ठ अतिथि श्री कोमल साहू एवं आरंग शहर के विभिन्न समाजों के प्रमुख होंगे। कार्यक्रम में पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे।