नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया कृषि उपज मंडी आरंग के सदस्यों के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर| नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने रायपुर जिले के अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति आरंग की भारसाधक समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री देवनाथ साहू, नव नियुक्त उपाध्यक्ष श्री हिरेश कुमार चंद्राकर और सदस्य श्रीमती कुसुमलता साहू, श्री खिलेश कुमार चेलक, श्री सहदेव धीवर, श्री मुरारी यादव एवं सदस्य व्यापारी प्रतिनिधि मनीराम पटेल को शपथ दिलायी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कृषि उपज मंडी क्षेत्र आरंग के किसान और व्यापारी शामिल हुए।

 

यह भी पढ़े :

छत्तीसगढ़ में कृषि आधारित स्टार्टअप्स की असीम संभावनाएं : डॉ. चंदेल

मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना के अंतर्गत किसानों एवं पशुपालकों को उनके खातों में ऑनलाईन राशि ट्रांसफर कर उन्हें फायदा पहुंचाया जा रहा है। मंत्री डॉ. डहरिया ने उपज मंडी के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ. डहरिया ने पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के किसानों का सहयोग करने के लिए सभी आवश्यक कार्य करने का आग्रह किया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *