रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रमुख ट्रेनों को और 14 दिनों के लिए कैंसिल करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि हवाई यात्रा एवं लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वाले भाजपा नेताओ और सांसदों को ट्रेन बन्द होने से परेशान रेल यात्रियों की चिंता नहीं है। बीते 2 माह से अधिक समय हो चुका है जब छत्तीसगढ़ के लोकल और प्रमुख ट्रेनों को बिना सूचना अचानक रद्द करने का आदेश जारी कर दिया जाता है जिसके चलते छत्तीसगढ़ के लाखों रेलयात्री जो लोकल ट्रेन से रोज़मर्रा के कामकाज शासकीय कर्मचारी, निजी कामों और स्कूल कालेज, आसपास के शहरों में रोजी मजदूरी करने जाते हैं उन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है एवं छत्तीसगढ़ से अन्य प्रदेश जाने के लिए तीर्थयात्रा, पारिवारिक कार्यक्रम में सुख-दुख में शामिल होने रिश्ते नातेदारों से मिलने पहले से टिकट आरक्षित कराएं यात्रियों को भी टिकट कैंसिल होने के बाद यात्रा में करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े :
एक ओर ट्रेन को बंद कर दिया गया है पहले से आरक्षित टिकटों को कैंसिल कर दिया गया है दूसरी ओर डीजल और पेट्रोल की महंगी कीमत एवं सड़कों पर वसूले जाने वाले भारी भरकम टोल टैक्स के चलते आम व्यक्ति निजी वाहन या टैक्सी किराये पर लेकर यात्रा भी नहीं कर पा रहे है। इस भारी भरकम महंगाई में सिर्फ रेलयात्रा ही संभव है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा नेताओं और सांसदों के ट्रेन रद्द होने पर दिए जा रहे बयान पर तंज कसते हुए कहा कि यह पहली बार हो रहे कि मेंटेनेंस के नाम से मात्र यात्री ट्रेनों को बंद किया गया है जबकि उसी रेल लाइन पर हजारों टन कोयला लोडकर माल गाड़ियां बेधड़क चल रही है और केंद्र सरकार उसे मुनाफा कमा रही है ऐसा पहली बार हो रहा है जब मेंटेनेंस के नाम से लंबे समय से ट्रेनों को बंद किया गया है जबकि रेलवे में मेंटेनेंस का काम रोज होता है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने सवाल पूछा कि तीसरी लाइन के निर्माण के चलते पहली और दूसरी लाइन के चलने वाले यात्री ट्रेनों को ही क्यों बंद किया गया है जबकि उसी लाइन पर मालवाहक गाड़ियां चल रही है।