पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने वीणा बघेल को शिक्षा संकाय में दी पीएचडी की उपाधि

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

०० वीणा बघेल ने “कस्तुरबा गांधी विद्यालय एक वैयक्तिक अध्ययन” के संदर्भ में किया शोधकार्य

रायपुर| ग्राम पंचायत पथरी निवासी वीणा बघेल को शिक्षा संकाय के अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की हैं। शोधकार्य का विषय “कस्तुरबा गांधी विद्यालय एक वैयक्तिक अध्ययन” के संदर्भ में आधारित था, इस शोधकार्य को डाक्टर पुष्पलता शर्मा प्राध्यापक कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के मार्गदर्शन में जून 2022 में पुरा किया।

 

 

यह भी पढ़े :

एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक जावंगा में नवाचार व उद्यमिता राष्ट्रीय व्याख्यान का हुआ आयोजन

 

 

वीणा बघेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माना बस्ती रायपुर में व्याख्याता के रूप में अपनी सेवा दे रही है। छत्तीसगढ़ राज्य स्वप्नदृष्टा डॉ खुबचंद बघेल के परिवार से आने वाली वीणा बघेल के पिता रामकुमार बघेल, माता सरस्वती बघेल, भ‌ईया अमित बघेल व इनके दादा प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगन्नाथ बघेल हैं। वीणा बघेल वर्तमान में कंचनगंगा फेज 2 रायपुर में निवास करती हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *