नारायणपुर| नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित एनबीएल प्रतियोगिता (नारायणपुर बैडमिंटन लीग) का बीती देर शाम वरिष्ट अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। आईपीएस के तर्ज पर आयोजित यह प्रतियोगिता इंडोर स्टेड़ियम, ऑफिसर क्लब, नारायणपुर में दिनाँक 08.07.2022 से 14-15.07.2022 तक प्रतिदिन सायं 06ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी, कोई भी खेल-प्रेमी इसे देखने आ सकता है। एनबीएल प्रतियोगिता में कुल 6 टीम हिस्सा ले रही है। सभी 6 टीम में 8-8 खिलाड़ी हैं, जिनमें जनप्रतिनिधि, वरिष्ट पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी व मीड़िया के खिलाड़ी सम्मिलित हैं। सभी टीम का ऑक्शन कराया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर एवं श्री अभिषेक बैनर्जी (पत्रकार) सहित गणमान्य नागरिक एवं व्यापारियों ने टीम को खरीदा है।
यह भी पढ़े :
नारायणपुर बैडमिंटन लीग की शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता मांझी (अध्यक्षा नगर पालिका), विशिष्ट अतिथि रजनूराम नेताम (प्रदेश कांग्रेस महामंत्री), देवनाथ उसेंडी (जिला कांग्रेस अध्यक्ष), पंडीराम वड्डे (जिला जनपद अध्यक्ष), रवि देवांगन (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष), प्रमोद नेलवाल (नगरपालिका उपाध्यक्ष), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर, जिला खेल अधिकारी श्री अशोक उसेण्डी, आरआई श्री दीपक साव, बोधन देवांगन, संजय रॉय, सुक्कू राम सलाम, श्रीमती ममता राठौर पार्षद, वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह राठौर सहित एवं जिले के जनप्रतिनिधि, वरिष्ट अधिकारी, गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी एवं खेल-प्रेमी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।