०० कार्यक्रम में महात्मा राम भिक्षुक जी के सभी शिष्यों एवं भक्तो से सपरिवार उपस्थित होने का किया गया आग्रह
बिलासपुर| गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजन कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए महात्मा राम भिक्षुक चौक अशोक नगर में गणेश शास्त्री के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया| बैठक में 13 जुलाई को गुरुपूजन एवं रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया| कार्यक्रम में महात्मा राम भिक्षुकजी के सभी शिष्यों एवं भक्तो से सपरिवार उपस्थित होने का आग्रह किया गया है| उक्त बैठक में गणेश शास्त्री, राजेंद्र शर्मा, अंकित गौरहा, विजय शर्मा, नारद साहू, भानु शास्त्री, जितेन्द्र शर्मा, महेंद्र शर्मा, राजेन्द्र शास्त्री, सृजन शर्मा आदि उपस्थित रहे|
यह भी पढ़े :