आर्च ब्रिज के नीचे मिली युवक की लाश, हत्या-आत्महत्या या दुर्घटना को लेकर बना रहस्य

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| रायपुर में आर्च ब्रिज के नीेचे सोमवार को एक लाश मिली। एक राहगीर की ही नजर शव पर पड़ी, उसने पुलिस को कॉल किया खबर मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग टीम पहुंची। शव ब्रिज के नीचे नाले में पड़ा था मृत युवक के शरीर पर सफेद धारी वाली शर्ट, ग्रे पैंट थी। पुलिस टीम के जवानों ने नाले के किनारे उतरकर सावधानी से शव को बाहर निकाला। शव को जांच के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया। युवक की मौत कैसे हुई इसकी स्थिति साफ नहीं हो सकी है। मरने वाली की उम्र 30-32 साल रही होगी। पुलिस को शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

 

 

यह भी पढ़े :

छोटे भाई की हत्या कर शव जमीन पर गाड़ा, बदबू ने खोला हत्या का राज

 

 

मृत युवक की जेब से उसका परिचय पत्र और कुछ फोन नंबर्स मिले। पुलिस को जानकारी मिली कि वो श्याम नगर में रहता था, युवक का नाम प्रीमत सिंह था। ये भी जानकारी मिली कि वो नया बस स्टैंड होटल में काम करता था। फॉरेंसिंक टीम ने भी शव की जांच की।फिलहाल अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक सड़क पार कर रहा होगा और किसी गाड़ी से टकराया होगा। पुलिस खुदकुशी और हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है, युवक जहां काम करता था वहां भी पूछताछ कर रही है और परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ब्रिज के आस-पास के शॉपिंग कॉम्पलेक्स से CCTV फुटेज की जांच कर रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *