शतरंज ओलम्पियाड टॉर्च रिले 16 जुलाई को पहुंचेगी रायपुर

Featured Latest छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय

आयोजन को सफल बनाने तैयारियां तेज, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री होरा ने दी रूट मैप की जानकारी

रायपुर| आजादी के अमृत महोत्सव के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर देश में प्रथम बार आयोजित होने वाले 44वें शतरंज ओलम्पियाड टॉर्च रिले का आयोजन 19 जून से 28 जुलाई 2022 तक देश के विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है। शतरंज ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से 16 जुलाई को राजधनी रायपुर में चेस ओलम्पियाड टॉर्च लेकर आएंगे और पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को चेस ओलम्पियाड टार्च सौपेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा नियुक्त कोऑर्डिनेटर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव श्री गुरूचरण सिंह होरा ने आज ओलंपिक संघ कार्यालय में शतरंज समेत अन्य खेलों के पदाधिकारियों की बैठक ली।

 

 

यह भी पढ़े :

नरवा योजना से हो रहा किसानों का उद्धार, स्टॉपडेम एवं पुलिया सह स्टॉपडेम निर्माण से हुई फसल के रकबे में बढ़ोत्तरी

 

 

बैठक में टार्च रिले के आगमन से लेकर पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में होने वाले समारोह को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। टार्च रिले आगमन के बारे छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव श्री होरा ने बताया कि चेस ओलम्पियाड टॉर्च रिले को स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में 16 जुलाई को सवेरे 8.40 बजे ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से लेकर आएंगे। माना विमानतल में स्वागत के बाद तेलीबांधा चौक में  स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत एवं नगर घड़ी चौक में ओलिंपिक खेल संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस दौरान जयस्तंभ चौक में आमजनों को सेल्फी लेने का मौका भी दिया जाएगा। स्वागत के बाद पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आतिथ्य में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से मुख्यमंत्री श्री बघेल को टार्च रिले सौपेंगे।

 

यह भी पढ़े :

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक बैंक दीदीयां पहुंचा रही बैंक सुविधाएं

 

 

बता दें कि शंतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए मेजबानी मिली है। यह आयोजित भारत में होेने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा। ओलंपियाड में लगभग 188 देशों से प्रतिभागी शामिल होंगे। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 शहरों में 19 जून से 28 जुलाई तक शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले आयोजित किया जा रहा है। यह टॉर्च रिले नई दिल्ली से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों का भ्रमण करेगा। इसी के तहत 16 जुलाई को टॉर्च छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुुर पहुंचेगा। रायपुर में आयोजन के बाद शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले चेन्नई के लिए रवाना होगा। बैठक में छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के पदाधिकारी गण एवं शतरंज संघ के पदाधिकारी, डॉ. विष्णु कुमार श्रीवास्तव एवं श्री सुशांत पॉल उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *