हिंदुस्तान से पूरी दुनिया आलोकित, नफरत और हिंसा का कोई स्थान नहीं : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

०० गुरु पूर्णिमा पर अचानक बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अनुरागी धाम में की पूजा अर्चना

रायपुर| बिलासपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के ज्ञान का इतिहास पुराना है, जिससे पूरी दुनिया आलोकित हो रही है। लेकिन, इसके बाद भी कुछ लोग जो विश्व गुरु बनने का शौक पाले हुए हैं, वह गलत है।

 

 

यह भी पढ़े :

छत्तीसगढ़ में रासायनिक उर्वरकों की कमी को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार को लिखा जाएगा पत्र

 

 

बिलासपुर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर महाराणा प्रताप चौक स्थित अनुरागी धाम निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने भारत को विश्व गुरु बनाने के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि हिंदुस्तान के ज्ञान से पूरी दुनिया आलोकित हो रही है। आध्यात्मिक क्षेत्र में भारत का कोई सानी नहीं है। यहां ऋषि मुनियों ने जो तपस्या की है और ज्ञान अर्जित कर समाज को दिया है। उसे हिंदुस्तान के साथ ही पूरी दुनिया जानती है। इसका दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है।

 

 

यह भी पढ़े :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान भाइयों से अपनी खरीफ एवं उद्यानिकी फसलों का बीमा कराने की अपील की

 

 

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग विश्व गुरु बनने का शौक पाले हुए हैं, जो गलत है। यहां देश में ज्ञान है प्रेम है, भाईचारा है, सहिष्णुता है और मगर नफरत और हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हिंदुस्तान की जमीन से कई धर्म निकले हैं जो आज पूरी दुनिया में फैला हुआ है।बुधवार को मुख्यमंत्री के शहर प्रवास की अधिकारिक सूचना नहीं दी थी। दोपहर में अचानक सीएम  हाउस से जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके आने की सूचना मिली, तब कलेक्टर के साथ एसपी सहित प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ। आनन-फानन में अधिकारी महाराणा प्रताप चौक पहुंच गए और यातायात व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *