पुल के ऊपर बह रहा था पानी, सीआरपीएफ  के जवानो ने ग्रामीणों को किया रेस्क्यू

Featured Latest आसपास खास खबर छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय

०० बारिश से नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित मलगेर नदी है उफान पर

रायपुर| सुकमा जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ के जवान देवदूत बनकर सामने आए हैं। लगातार हो रही बारिश से नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित मलगेर नदी उफान पर है। नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है। आप-पास के गांव भी पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में सीआरपीएफ  के जवान ग्रामीणों का रेस्क्यू करने में लगे हुए। जवानों ने मलगेर नदी पर बने पुल के दोनों छोर में रस्सी बांधी फिर, एक-एक कर ग्रामीणों का रेस्क्यू किया है।

 

 

यह भी पढ़े :

छत्तीसगढ़ के दृष्टिबाधित छात्र रघुनाथ ने सबल अवार्डस् में जीता तीसरा पुरस्कार

 

 

जिले के ऐसे नक्सल प्रभावित गांव हैं जहां पहले जवानों को देखकर ग्रामीण भाग जाया करते थे। खाकी वर्दी का विरोध करते थे। लेकिन, अब जब आपदा आई तो यही जवान ग्रामीणों की मदद के लिए सामने आए हैं। जो तस्वीरें मिली है उसमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से जवान मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीणों को नदी पार करवा रहे हैं। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को अपने कंधों पर उठाकर नदी पार करवाते दिख रहे हैं। जवानों ने बताया कि, करीब 100 से ज्यादा ग्रामीणों को उनके सामानों के साथ नदी पार करवाई है। सभी को राहत शिविर केंद्र भेजा गया है। नदी के आस-पास के जितने भी गांव हैं जो टापू में तब्दील हो रहे हैं उन गांवों के लोगों तक राहत सामग्रियां पहुंचाई जा रही है। इनमें दवाइयां, राशन, कीट समेत अन्य सामान हैं। यदि हालात ज्यादा खराब है तो लोगों को गांवों से निकालकर राहत शिविर कैंप पहुंचाया जा रहा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *