आरपीऍफ़  के जवानों ने वेंडर युवक को बन्दुक के बट से मारा, जवानों पर मुफ्त में पानी व बिस्किट मांगने का युवक ने लगाया आरोप

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

०० हाथों में बंदूक लिए आरपीएफ जवानों की  पिटाई को लोगों ने मोबाइल पर किया कैद

०० आरपीऍफ़ जवानों के द्वारा युवक को मारने का विडियो वायरल

रायपुर| रायपुर के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया, कुछ आरपीऍफ़ (रेलवे पुलिस फोर्स) के जवान एक युवक को बुरी तरह से पीटते नजर आए। स्टेशन पर मौजूद यात्री भी यह देख कर घबरा गए। हाथों में बंदूक लिए आरपीएफ जवानों का गुस्सा, पिटाई की कुछ तस्वीरें लोगों ने मोबाइल पर कैद कर लीं। हंगामे के कुछ देर बाद पता चला कि जिस युवक को आरपीएफ के जवान बुरी तरह से पीट रहे थे वह रेलवे स्टेशन का वेंडर था (स्टाल लगाकर पानी की बोतलें और बिस्किट बेचने का काम करने वाला)। अंकुश भदौरिया नाम के इस युवक को आरपीएफ के जवानों ने पीटा।

 

 

यह भी पढ़े :

आतंकवादियों के लिए काम करने वाले एक शख्स को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

अंकुश का दावा है कि फ्री की पानी बोतल मांगने पर उसने आरपीएफ जवानों को इनकार कर दिया, बस यही बात वर्दी के रौब को पसंद ना आई। जवानों ने लात-घूंसों से अंकुश की पिटाई कर दी। जवानों के पास मौजूद Ak-47 राइफल का बट (पिछला हिस्सा) अंकुश के माथे पर दे मारा। फोर्स के वजनी बूटों से अंकुश के इतना मारा गया कि उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा दूसरी तरफ जवान अंकुश पर हथियार छीनने की कोशिश का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि अंकुश ने उनके साथ झूमाझटकी की, इसलिए उन्होंने ऐसा किया। दूसरे स्थानीय वेंडर कहने लगे कि वह सब कुछ शुरुआत से ही देख रहे थे।

 

 

यह भी पढ़े :

“प्रेमी हर बात में देता था गाली” विधवा प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

 

 

अंकुश से सारा झगड़ा मुफ्त की पानी बोतल को लेकर ही था। जवानों ने अंकुश पर चोरी का आरोप भी लगाया, अंकुश के साथियों ने बताया कि वह सर्टिफाइड वेंडर है, स्टेशन में चोरी क्यों करेगा। अंकुश को जब पिटता देख बाकी के वेंडर बीच-बचाव करने आए तो आरपीएफ के जवानों ने उन्हें भी पीटने की धमकी दी। कुछ देर बाद अपने साथ जबरन अंकुश को बाहर लेकर गए। जब पीछे-पीछे दूसरे वेंडर भागते हुए बाहर आए तो देखा कि एक ई-रिक्शा के पास अंकुर गिरा हुआ है और उसी रिक्शा में बैठकर आरपीएफ के जवान कहीं चले गए।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *