रायपुर| छत्तीसगढ़ मेहर समाज में रायपुर जिला स्तरीय युवा पदाधिकारियों का चुनाव रविवार 24 जुलाई को महादेव घाट स्थित संत रविदास मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहा है। जिसमें रायपुर जिला के अंतर्गत आरंग, धरसीवां, तिल्दा, अभनपुर, खरोरा, चंदखुरी, माना, समोदा, नया रायपुर के साथ रायपुर शहर के चारो विधानसभा क्षेत्र से युवा अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
प्रदेश युवा अध्यक्ष तुलसी दौड़िया ने बताया चुनाव में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, संगठन सचिव, प्रचार प्रसार सचिव, प्रवक्ता, सलाहकार तथा कार्यकारणी के पदो पर नियुक्ति किया जायेगा। छत्तीसगढ़ मेहर समाज के प्रदेश व जिला पदाधिकारी खिलावन बघेल, परदेसी राम लहरी, राकेश मेहर, खेमराज बाकरे, हितेश मंडाई, सरोजनी रात्रे, सुधा रात्रे, मधु नीलम जोशी, नरेश लदेर, प्रदीप पाठक, बृजेश तुरकाने ने सभी युवाओं से चुनाव में भाग लेने अपील की हैं।