०० छात्रा की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, दी श्रद्धांजलि लोधी समाज ने कहा-जल्द कार्रवाई नहीं, तो उग्र आंदोलन
रायपुर| राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में केंद्रीय स्कूल की छात्रा के रेप और फिर हत्या से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। छात्रा को न्याय दिलाने की मांग और दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। शुक्रवार को लोधी समाज के तमाम लोग थाने पहुंचे और मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले गुरुवार शाम को महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर छात्रा को श्रद्धांजलि दी। कल भी शहर के तमाम स्कूलों की छात्राएं सड़क पर उतरकर न्याय की मांग करेंगी।
यह भी पढ़े :
जिला लोधी समाज के बैनर तले समाज के तमाम लोग शुक्रवार को सड़कों पर निकले। हाथ में बैनर और पोस्टर लिए यह लोग ‘छत्तीसगढ़ की निर्भया’ और हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते रहे। इसके बाद रैली निकाल डोंगरगढ़ थाने पहुंचे और मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। उसमें दिख रहा बाइक सवार आरोपी हो सकता है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हुई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे लेकर समाज में नाराजगी है।
यह भी पढ़े :
लोधी समाज ने आरोपियों की जल्द पहचान नहीं होने और परिवार को उचित न्याय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में लोधी समाज के जिला अध्यक्ष राजभान लोधी, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, युवा लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुलचंद लोधी, जिलाध्यक्ष राघव लोधी सहित तमाम लोग शामिल हुए। इससे पहले गुरुवार शाम को महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला और छात्रा को श्रद्धांजलि दी। शनिवार को भी शहर के सभी स्कूलों के 8वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं रैली निकालेंगी।