रायपुर| कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज आबकारी वृत्त कांकेर द्वारा ग्राम चिल्हाटी थाना कोरर में आरोपी नरेश पटेल के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 25 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया।
यह भी पढ़े :
आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59(क) के तहत् प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती प्रद्युमन नेताम, आबकारी के मुख्य आरक्षक दयालु कश्यप, आरक्षक कादर शरीफ एवं शिवप्रसाद सिन्हा का योगदान रहा।