रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजीव भवन में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रदेश युवा कांग्रेस, प्रदेश एनएसयूआई, प्रदेश कांग्रेस इंटक एवं समस्त मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठो के विभागों ने भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. बाल गंगाधर तिलक और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं महंत बिसाहूदास की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासनिक रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, अरविंद सिंह, जे.पी. वर्मा, राजु नायक, सैय्यद अफसर अली, शब्बीर खान सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
यहभी पढ़े :