एकतरफा प्रेम में की गला रेत कर हत्या,बात नहीं करती थी छात्रा इससे नाराज था आरोपी

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

०० हत्या के बाद आरोपी भाग गया था नागपुर, पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायपुर| पुलिस ने 14 साल की छात्रा के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक छात्रा के गांव का ही रहने वाला है। जिसने एकतरफा प्रेम में वारदात को अंजाम दिया है। हत्या के बाद आरोपी नागपुर भाग गया था। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेसवार्ता लेकर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी 22 वर्षीय छबिल कुर्रे कोरोना काल के पहले गांव में रहता था, वह डोंगरगढ़ कॉलेज में पढ़ाई करता था। तब गांव में मृतका से वह बातचीत करता था। दोनों के बीच आम लोगों की तरह ही सामान्य बातचीत होती थी। लेकिन अचानक युवक काम की तलाश में नागपुर चला गया।

 

यह भी पढ़े : 

आबकारी विभाग द्वारा 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त

 

 

बीते साल उसकी शादी भी हो गई। इसके बाद भी वह छात्रा से बातचीत करने का प्रयास करता था। लेकिन छात्रा उसके बातों का जवाब पहले की तरह नहीं देती थी। इसी से आक्रोशित होकर आरोपी छबिल कुर्रे ने छात्रा की हत्या की योजना बना ली। 100 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले यहीं से मिला क्लू, ढूंढते नागपुर पहुंची पुलिस आरोपी ने योजना बनाने के करीब सात दिन पहले उसने योजना बनाई, जिसे 19 जुलाई को अंजाम दिया। आरोपी पहले दिन ही छात्रा को साथ ले जाते सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था। लेकिन गाड़ी में नंबर नहीं होने और चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाने की वजह से पकड़ से बाहर था। पुलिस के बताया कि घटना से पांच दिन पहले आरोपी एक बाइक चोरी की और इसी बाइक को लेकर वह पहले भी छात्रा से मिलने का प्रयास किया था पर वह असफल रहा। एसपी ठाकुर ने बताया की जांच टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, वहीं 200 से अधिक सीडीआर को खंगाला।

 

 

यह भी पढ़े :

केंद्रीय स्कूल की 9वीं क्लास की छात्रा की दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या

 

 

आरोपी बाइक झाड़ी में छिपाकर बस से नागपुर भाग गया था। जिसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर ढूंढते हुए पुलिस नागपुर पहुंची। आरोपी नागपुर से भी भागने के प्रयास में था, जिसे समय रहते टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच में पुलिस टीम ने शुरुआत से ही गंभीरता दिखाई और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि जब बाइक गांव की दिशा में नहीं मुड़ी तो छात्रा ने इसका विरोध किया। लेकिन वह कुछ बातचीत करने की बात कहकर डैम ले गया। जहां उसने छात्रा से जमकर विवाद किया। आरोपी छात्रा को रोजाना बातचीत करने के लिए दबाव बनाने लगा। लेकिन छात्रा ने उसकी बात नहीं मानी। इससे नाराज होकर आरोपी ने पूर्व योजना की तरह छात्रा को जमीन पर पटका और करीब 100 मीटर घसीटा। इसके बाद धारदार हथियार से छात्रा का गला रेतकर हत्या कर दी।

 

यह भी पढ़े :

“छत्तीसगढ़ का डॉन” बनने, पहले युवक को बुरी तरह से पीटा फिर मारा चाकू, 6 आरोपी व नाबालिग गिरफ्तार

 

पूछताछ में आरोपी छबिल ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए उसने घटना से पांच दिन पहले एक बाइक चोरी की। इसी बाइक से 16 व 18 जुलाई को भी उसने छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। 19 जुलाई को फिर स्कूल के बाहर पहुंचा। जहां छात्रा को देख उसे घर छोड़ने की बात कही। परिचित होने के चलते छात्रा उसकी बातों में आ गई और बाइक में बैठकर गांव की ओर चली गई। इसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। हत्या के पहले छात्रा से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी ने भी पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उसने हत्या करने से पहले दुष्कर्म नहीं किया। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट में केवल हत्या होने की जानकारी दी है। जबकि दुष्कर्म की पुष्टि के लिए सैंपल रायपुर लैब भेजा गया है। लैब से दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद ही धारा और जोड़ी जा सकेगी। छात्रा का शव बिना कपड़े के मिलने के सवाल पर पुलिस ने जमीन पर घसीटने की वजह से कपड़ा निकलना बता रही है। जबकि घटनास्थल पर शव की स्थिति देखने के बाद दुष्कर्म होना माना जा रहा था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *