मृत महिला की बेटी का खुलासा, ‘मां को भूत-प्रेत दिखते थे, वो उल्टा चलती थी

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

०० पति के सामने ही खारुन नदी में कूद गई थी महिला,  गुमा गांव के पास नदी के किनारे मिला शव  

रायपुर| रायपुर में चार दिन पहले खारुन नदी में कूदने वाली महिला का शव उरला इलाके में नदी के किनारे से मिला है। महिला ने अपने पति के सामने नदी में कूदकर जान दी थी। खुदकुशी करने वाली महिला की बेटी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बेटी का कहना है कि मां को भूत-प्रेत दिखते थे, और वो उल्टा चलती थी।

 

यह भी पढ़े :

एकतरफा प्रेम में की गला रेत कर हत्या,बात नहीं करती थी छात्रा इससे नाराज था आरोपी

 

मामला डीडी नगर थाना इलाके का है, महिला बसंती बारले अपने पति पन्ना चंद्राकर के साथ 20 जुलाई को रायपुर के महादेव घाट में खारुन नदी के किनारे घूमने आई थी। कुछ देर नदी के किनारे टहलने के बाद महिला ने अचानक तेज बहती हुई नदी में छलांग लगा दी। चश्मदीदों के मुताबिक महिला का पति भी उसके पीछे कूदा, मगर महिला को बचा न सका, उसने पुलिस से संपर्क किया और मदद मांगी। घटना के दिन ही डीडी नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश करने का प्रयास किया गया। मगर पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी। बहाव तेज होने की वजह से महिला नदी के पानी में होती हुई आगे बह चुकी थी।

इसी महिला का शव अब उरला इलाके के गुमा गांव के पास नदी के किनारे मिला है। कुछ ग्रामीणों ने लाश देखी तो पुलिस को इसकी खबर दी। उरला थाने की टीम ने लाश की शिनाख्त के लिए रायपुर के दूसरे थानों में जानकारी दी और यहीं से पता चला कि यह उसी महिला का शव है, जिसने 20 जुलाई को महादेव घाट से नदी में छलांग लगाई थी। परिजनों ने भी महिला को पहचान लिया। पुलिस को पता चला कि महिला ने डेढ़ साल पहले अपने प्रेमी पन्ना चंद्राकर से शादी की थी। ये उसकी दूसरी शादी थी। पहली शादी से उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस महिला की 20 वर्षीय बेटी से पूछताछ करने पहुंची।

 

यह भी पढ़े :

आबकारी विभाग द्वारा 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त

 

बेटी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी, वह अक्सर भूत-प्रेत देखने का दावा करती थी, कई बार उल्टे पांव चलने लगती थी। हालांकि पिछले कुछ समय से उसकी तबीयत में सुधार हो रहा था। घटना के कुछ दिन पहले भी फोन पर सामान्य रूप से बातचीत हुई थी। बेटी का दावा है कि तब मां ठीक-ठाक लग रही थी, अचानक यह घटना कैसे हुई परिजनों की समझ से परे है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *