विधायक विकास उपाध्याय ने किया ईमानदारी को सलाम, ट्रैफिक आरक्षक नीलाम्बर को फूल मालाएं पहनाकर किया सैल्यूट

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

०० ट्रैफिक आरक्षक नीलाम्बर ने लावारिस पड़े 45 लाख रुपए पुलिस के पास करा दिए थे जमा

रायपुर| लावारिस बैग में मिले 45 लाख रुपयों को थाने में जमा करने के बाद रायपुर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही नीलाम्बर सिन्हा सुर्खियों में हैं। रविवार सुबह रायपुर पश्चिम के विधायक और गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय उनकी ईमानदारी को सलाम करने पहुंच गए। विधायक ने नीलांबर को फूल माला पहनाकर बकायदा सैल्यूट किया।

 

यह भी पढ़े :

स्वामी विवेकानंद ने जीवन भर युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

 

 

विधायक विकास उपाध्याय ईमानदार पुलिसकर्मी से मिलने रायपुर एयरपोर्ट के पास ड्यूटी स्थल पर ही पहुंचे। वहां उन्होंने नीलाम्बर सिन्हा को माला पहनाकर मिठाई खिलाई। उसके बाद सिपाही के साथ ही सुबह का नाश्ता भी किया। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, छत्तीसगढ़ के लोगों में अपने मातृभूमि और कार्य के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण का भाव सदैव रहा है। यही भाव हम छत्तीसगढ़ियों की पहचान रही हैं। नीलाम्बर सिन्हा ने जिस ईमानदारी का परिचय दिया है, उससे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा हैं। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा, इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से चर्चा करेंगे और ईमानदार पुलिसकर्मी नीलाम्बर सिन्हा को प्रोत्साहन सम्मान प्रदान करने हेतु आग्रह करेंगे। रायपुर पुलिस पहले ही नीलाम्बर को पुरस्कृत करने की घोषणा कर चुकी है।

 

यह भी पढ़े :

’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के ध्येय के पीछे हमारे महापुरूषों की सोच : भूपेश बघेल

 

 

आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा ने बताया, वे सुबह 7 बजे एयरपोर्ट के पास ड्यूटी पर आ जाते हैं। 9 बजे तक ट्रेफिक क्लियर हो गया तो नाश्ता करने एयरपोर्ट से माना कैम्प जा रहे थे। इसी दौरान एक राहगीर ने राय पब्लिक स्कूल के सामने सड़क पर एक लावारिस बैग की सूचना दी। वहां पहुंचे तो एक सफेद रंग का बैग दिखा, एक ऑटो वाला उसको खोल कर देख रहा था। उनको देखकर वह भाग गया। उन्होंने बैग खोला तो उसमें दो-दो हजार और 500-500 के नोटों के बंडल भरे थे। उन्होंने सीधे एसपी रायपुर को इसकी जानकारी दी। उनके निर्देश पर नीलांबर बैग पुलिस कंट्रोल रूम में लाकर जमा करवाया। चेक करने पर पता चला कि बैग में 45 लाख रुपए हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *