०० पुलिस ने आरोपी के पास से चेारी के दो हजार रुपए, सोने के लॉकेट और दो मोबाइल किए बरामद
रायपुर| कांकेर में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, पकड़ा गया आरोपी कैंप से लापता सीएऍफ़ (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) जवान निकला आरोपी ने थाने से महज 100 मीटर दूर शोरूम को निशाना बनाया। पुलिस ने आरोपी को पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। उसमें शामिल मोबाइल की लोकेशन से ही पुलिस आरोपी तक पहुंची। वह नारायणपुर में पदस्थ है और दो माह से नौकरी से गायब था।
यह भी पढ़े :
जानकारी के मुताबिक, भानुप्रतापपुर क्षेत्र के बाता सतराम चौक स्थित महावीर साड़ी सेंटर में 16 जुलाई को की रात चोरी हुई थी। चोर वहां से गहने, नकदी के अलावा मोबाइल भी ले गए थे। चोरों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच चोरी का एक मोबाइल की लोकेशन कांकेर में मिली। इस पर पुलिस चोर तक पहुंची तो हैरान रह गई। पकड़ा गया आरोपी दंतेवाड़ा के चिंतालंका निवासी सीएऍफ़ का जवान महेंद्र दीवान (22) निकला। पूछताछ में आरोपी जवान ने बताया कि उसकी पहले यहां पोस्टिंग थी। इसके चलते वह क्षेत्र से वाकिफ था। उसने पुलिस को बताया कि महावीर साड़ी सेंटर के बगल में एक लॉज में मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके लिए बांधी गई बांस की चैली में चढ़ कर वह दुाकान में घुस गया।
यह भी पढ़े :
पुलिस ने आरोपी के पास से चेारी के दो हजार रुपए, सोने के लॉकेट और दो मोबाइल बरामद किए हैं। वह आदतन चोर है और दंतेवाड़ा में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
इस घटना के एक साल पहले भी वह जेल जा चुका है। भानुप्रतापपुर क्षेत्र में एक शिक्षिका को कार में जबरन बिठा कर अपहरण करने के मामले में साल भर पूर्व पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। जिसमें उसे जेल भेज दिया था। थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया चोरी की रकम से वह 25 हजार को खर्च करना बताया है। बीमार होने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वस्थ होने पर जेल दाखिल किया जाएगा।