०० पुलिस से हत्याकांड के आरोपी लड़की के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की
रायपुर| सोमवार को रायपुर के आजाद चौक थाने का स्थानीय लोगों ने घेराव कर दिया। यह सभी कंकाली पारा इलाके में रविवार को हुए हत्याकांड का विरोध कर रहे थे। इस विरोध में एक दिन पहले हुई इस हत्या की वारदात में मारे गए सुदामा के घर वाले भी शामिल थे। सभी लोगों ने पुलिस से इस हत्याकांड में आरोपी लड़की के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। लोगों ने कहा कि यहां आए दिन नशाखोर लड़कों की अड्डेबाजी से सभी परेशान हैं। मगर पुलिस सख्त रवैया नहीं अपना रही।
यह भी पढ़े :
स्थानीय लोगों को डर है कि लड़की को नाबालिग बताकर पुलिस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगी। इसी अंदेशे की वजह से स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया था। दरअसल जिस लड़की ने सुदामा नाम के युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या की वह इससे पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रही है। मगर नाबालिग होने का फायदा उठाते हुए वह अक्सर बच निकलती थी, स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि लड़की नाबालिग नहीं है उसके दस्तावेजों में गड़बड़ी हो सकती है इसलिए मामले की जांच करते हुए लड़की के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
यह भी पढ़े :
रविवार को जिस सुदामा नाम के युवक की हत्या कर दी गई। पिछले महीने ही उसकी शादी हुई थी। सुदामा ऑटोपार्टस की एक वर्कशॉप में काम करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह एक सामान्य जिंदगी बिता रहा था। मगर जिस लड़की ने उसकी हत्या की वह कई आपराधिक मामलों में शामिल रही है और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ भी उसका संपर्क रहा है। लोगों के साथ थाने आए दीपक ने बताया कि आजाद चौक इलाके के जिस मकान में लड़की रहा करती थी उसका मकान मालिक फरार हो गया है। लड़की को किराए पर रखने का कोई एग्रीमेंट भी थाने में नहीं जमा किया गया है। वो अपनी मां के साथ रहती थी। आस-पास भजिए का ठेला लगाकर गुजारा चलाया करती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान में अक्सर गुंडे बदमाशों का आना जाना लगा रहता था। जिसकी वजह से कुछ वक्त पहले लोगों ने मकान मालिक को लड़की से यहां से हटाने को भी कहा था।