०० समाज के सचिव नन्दलाल, लोकेश कोषाध्यक्ष, गैन्दराम उपाध्यक्ष व सुरज मिडिया प्रभारी नियुक्त
रायपुर| महादेव घाट रायपुरा स्थित संत रविदास मंदिर प्रांगण में विगत दिनों छत्तीसगढ़ मेहर समाज द्वारा रायपुर जिला युवा संगठन का चुनाव कराया गया। प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला रायपुर युवा संगठन चुनाव में अध्यक्ष पारस दौड़िया आमानाका, उपाध्यक्ष गैन्दराम लहरे लक्ष्मी नगर, सचिव नन्दलाल डहरिया कुकरा आरंग, कोषाध्यक्ष लोकेश लहरी जरवाय व मिडिया प्रभारी सुरज मिर्झा को पदाधिकारी नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़े :
कार्यक्रम में राकेश मेहर, नरेश लदेर, होरीलाल तुरकाने, तुलसी दौड़िया, खेमराज बाकरे, हितेश मंडाई, युवराज लहरी, रानी बघेल, मनीराम मिर्झा, कमल किशोर गजेन्द्र, ललित शिवारे, तानसिंह गजेन्द्र, रविन्द्र मेहर, पुनम पठारी, आशा मेहर, ब्रजेश तुरकाने, मनोज लहरी, सविता तुरकाने, सोनल दौड़िया के साथ समाजजन भारी संख्या में मौजूद थे।