ये हौसला कम न हो.. हरेली तिहार पर मूक बधिर छात्राओं ने लगाई गेड़ी दौड़

Featured Latest छत्तीसगढ़ प्रदेश

आत्मविश्वास और हौसलों की उड़ान पर छत्तीसगढ़ की बेटियां

रायपुर| हरेली तिहार के अवसर पर गेड़ी चढ़ने और गेड़ी दौड़ लगाने की परम्परा रही है। सामान्यतः ये दौड़ बालकों और पुरुषों द्वारा ही लगाई जाती रही है,लेकिन अब छत्तीसगढ़ बदल रहा है। इस नए गढ़ते छत्तीसगढ़ में हरेली के उत्साह में जब मूक बधिर बेटियां गेड़ी पर दौड़ लगाती हैं, तो लगता है, ये हौसला कम न हो….।

 

यह भी पढ़े :

हरेली पर्व पर पुलिस अधीक्षक ने किया गया पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 का शुभारंभ

 

ये बेटियां धमतरी के शासकीय श्रवण बधितार्थ बालिका विद्यालय की हैं,जिन्होंने अपने आत्मविश्वास और हौसलों की उड़ान भरी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली पर  विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन कर उनमें लैंगिक भेद-भाव के परे आत्मविश्वास का नया रंग भरा  है। सच कहें तो आगे बढ़ती ये बेटियां छत्तीसगढ़ के सशक्त कल की तस्वीर पेश करती हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *