रायपुर| विश्व हिन्दी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज ( उत्तर प्रदेश) के द्वारा 24 सितम्बर को महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित होने वाले अपने राष्ट्रीय सम्मेलन में रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) की डॉ. मृणालिका ओझा को “समाज श्री सम्मान” उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़े :
संस्था के सचिव डॉ. गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी ने एक पत्र के माध्यम से यह सूचित करते हुए यह भी बताया कि देश भर के 15 से ज्यादा लोगों को पत्रकारिता, हिन्दी सेवा, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘समाज श्री’, ‘सम्पादक श्री’, ‘पत्रकार श्री’, ‘कला श्री’, ‘शिक्षक श्री’, ‘साहित्य श्री’ आदि सम्मानों से सम्मानित किया जाएगा।