मुंगेली जिले में उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्व हरेली

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय

ग्राम खेढ़ा स्थित गौठान एवं जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में किया गया जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन
गोधन न्याय योजना के तहत ग्राम खेढ़ा में हुई गौ-मूत्र खरीदी की शुरूआत
मुंगेली| जिले में आज 28 जुलाई को कृषि-संस्कृति से जुडे़ छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार हरेली को उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इसी तारतम्य में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम खेढ़ा स्थित गौठान एवं जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कृषि उपकरणों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और  छत्तीसगढ़ महतारी छायाप्रति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर गोधन न्याय योजना के तहत ग्राम खेढ़ा में गौ-मूत्र खरीदी की शुरूआत की गई। ग्राम लिम्हा के पशुपालक किसान श्री अतिष मिश्रा गौ-मूत्र विक्रय करने वाले पहले किसान बने। उन्होंने 04 रूपए की प्रति लीटर दर से 09 लीटर गौ-मूत्र का विक्रय किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधताओं और गौरवशाली लोक परम्पराओं को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए पारंपरिक खेलकूद, गेड़ी दौड़, रस्साकस्सी, लोकनृत्य, नारियल फेंक आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने संबोधित किया।

 

 

यह भी पढ़े :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ’मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

 

उन्होंने जिले के अन्न उत्पादक किसानों, श्रमिकों सहित आमलोगों को अपनी छत्तीसगढ़ की कृषि-संस्कृति से जुड़े प्रमुख त्यौहार हरेली की बधाई देते हुए कहा कि लोग छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को भूलते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को एक नई पहचान दी है। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने कहा कि हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह त्यौहार किसानों का, मजदूरों का त्यौहार है। इस त्यौहार में कृषि उपकरणों की पूजा की जाती है। इस त्यौहार के माध्यम से लोगों के जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हरेली पर्व को शासकीय अवकाश घोषित कर इस त्यौहार को एक नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हरेली त्यौहार से गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोबर के अलावा आज से गौ-मूत्र की खरीदी की भी शुरूआत की है। गौ-मूत्र का उपयोग जीवामृत कीटनाशकों और खाद निर्माण के लिए किया जाएगा, इससे जैविक खेती को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा पशु पालकों की आय में वृद्धि होगी। कलेक्टर श्री राहुल देव ने छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण त्यौहार हरेली की बधाई देते हुए कहा कि हरेली त्यौहार के बारे में ग्रामीण बच्चों को जानकारी होती है, लेकिन शहर के बच्चे इस त्यौहार से दूर हो रहे हैं। इस हेतु ग्राम खेढ़ा में स्थित गौठान के साथ जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हरेली त्यौहार का आयोजन किया गया है। इस आयोजन से शहर के बच्चे भी हमारी संस्कृति और परम्परा के बारे में जानेंगे और उन्हें एक नई ताकत मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पण्डोतरा के कृषक श्री गणेशराम यादव ने लगभग 02 लाख 50 हजार की गोबर विक्रय कर अपने परिवार के लिए पक्का आवास का निर्माण किया है। इसी तरह उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमलोगों को प्रेरित किया। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। राज्य शासन द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के बाद गौ-मूत्र की खरीदी की भी शुरूआत की गई है। इससे स्व सहायता समूह की महिलाओं में और अधिक समृद्धि आएगी।

 

 

यह भी पढ़े :

अरे आप तो 60 साल के जवान हैं…..ऐसे गेड़ी चढ़ते मैं आज तक किसी को नहीं देखा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

 

 

नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद हम अपनी परम्परा और संस्कृति को भूलते जा रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को पुनः स्थापित किया है, जिसके फलस्वरूप त्यौहारों को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, मण्डी बोर्ड के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, गणमान्य नागरिक श्री राकेश पात्रे, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में प्रबंधन समिति के सदस्य श्री आनन्द मिश्रा ने भी संबोधित किया और लोगों को हरेली त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ग्राम के खेढ़ा के गौठान में किसानों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट और गौ-मूत्र कीटनाशक की भी खरीदी की गई। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जगदीश वर्मा, श्री तानसिंह राजपूत, श्री समृद्ध बंजारे, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के शिक्षक श्री दुलेश गबेल, श्री उमाशंकर साहू, सांत्वना दत्ता, सुश्री पुष्पांजली कोशले, श्री राहुल वर्मा को सम्मानित किया गया। इसी तरह वृक्षमित्र योजना के तहत बच्चों को फलदार पौधों का वितरण किया गया और उन्हें पोधे की संरक्षण और संवर्धन की समझाईश दी गई। इसी तरह स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के संगीत प्रेमी बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा वाद्य यंत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा, श्री वशी उल्लाह खां, श्रीमती शीलू साहू, श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री नवीन भगत एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार, विभागीय अधिकारी, नगर पालिका मुंगेली के पार्षदगण, वरिष्ठ नागरिक श्री संजय यादव सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कृषकगण, स्कूली छात्र,छात्राएं, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *