रायपुर| उद्योग मंत्री कवासी लखमा से आज शंकर नगर स्थित उनके निवास कार्यालय में नंदकुमार बघेल के नेतृत्व में बस्तर संभाग से आए कोया कुटुंब समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। मंत्री श्री लखमा ने इस मौके पर श्री नंदकुमार बघेल सहित कोया कुटुंब समाज के प्रतिनिधियों को हरेली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े :
उन्होंने प्रतिनिधि मंडल से सामाजिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की और छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने की अपील की। मंत्री श्री लखमा ने कोया कुटुंब समाज के लोगों को बच्चों की शिक्षा एवं युवाओं के स्वरोजगार पर विशेष रूप से ध्यान देने का भी आग्रह किया।