रायपुर| केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में ग्राम मुनगेसर चंदखुरी फार्म निवासी भावना पिता हेमन्त माता प्रमिला कोटराने ने 75 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया, भावना एलान्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा की छात्रा है। पढ़ाई के साथ टेबिल टेनिस में राज्य स्तरीय तक खेली है, आगे डाक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा देना चाहती हैं, स्कूल के प्राचार्य सत्यजीत होता व सभी स्टाफ ने भावना को सफलता पर बधाई शुभकामना दिये हैं।
यह भी पढ़े :