कलेक्टर विनीत नंदनवार ने विद्यार्थियों को प्रेरणा तथा सफल होने दिया मार्गदर्शन

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

गीदम/दंतेवाड़ा| जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा आयोजित उड़ान कार्यक्रम के तहत पढ़ेम दंतेवाड़ा – बढ़ेम दंतेवाड़ा कार्यक्रम में जावंगा एजुकेशन सिटी स्थित ऑडिटोरियम में शुक्रवार को दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने विद्यार्थियों को प्रेरणा तथा मार्गदर्शन देते हुए कहा कि पढ़ाई करना दुनिया में सब से आसान काम है। परीक्षा में सफल होने की कार्य प्रणाली, अच्छे किताबों का चयन, समय को सदुपयोग, दैनिक दिन कार्य योजना, प्रश्न पत्र का अभ्यास, विषय वार पढ़ना, रिवीजन का रणनीति, पाठ्यक्रम के तहत विषय, पाठ्यक्रमेतर विषयों का ज्ञान संग्रह करने को कहा। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने ये भी कहा की सकारात्मक सोच अपनाना, आत्म मूल्यांकन करना, पढ़ाई के साथ साथ समय व क्षमता के अनुसार शारीरिक व्यायाम, खेलकूद में हिस्सा लेनी है।

मोबाइल, टीवी से दूर रहना, अन्य मनोरंजन में अधिक समय व्यर्थ ना करे। विषयों को रेट नही, समझ कर पढ़ाई करे, प्रतिदिन शाम को चिंतन करे, सिलेबस के अनुसार नोट्स बनाए, टेस्ट सीरीज को अभ्यास करे, समय सीमा पालन करते हुए परीक्षाओं केलिए तयारी करे।

 

यह भी पढ़े :

भावना ने सीबीएसई दसवीं में हासिल किए 75 प्रतिशत अंक 

 

 

नीति आयोग के सहायक सचिव रोमा श्रीवास्तव ने कहा की अपने भविष्य उज्ज्वल बनाने में आत्मविश्वास को सुदृढ़ करे, शिक्षकों से प्रेरणा ले, इंटरनेट, लाइब्रेरी का उपयोग करे, आप जो बनना चाहते हैं उस दिशा में अच्छे से तयारी करे। प्रश्नोत्तरी के माध्यम विद्यार्थियों के मन में आई संदेह को कलेक्टर विनीत नंदनवार ने सरल माध्यम से समझाया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, सहायक परियोजना समन्व्यय केशव सिंह, एपीसी राजेंद्र पांडेय, गीदम सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी भवानी पूनेम, खंड स्रोत समन्वयक अनिल शर्मा, प्रोग्रामर धर्मेंद्र सिंह, आस्था विद्या मंदिर प्राचार्य गोपाल पांडेय, शिक्षाविद अमुजुरी विश्वनाथ, सक्षम आवासीय विद्यालय अधीक्षक प्रमोद कर्मा, आस्था विद्या मंदिर अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, 570 विद्यार्थि, शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *